The Power of Positive Thinking Hindi Summary | सकारात्मक सोच की शक्ति Book Pdf Download
दोस्तो अगर आप The Power of Positive Thinking in Hindi PDF Free Download करना चाहते हैं, तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हुए हो। सकारात्मक सोच की शक्ति Book Pdf Free Download करने की लिंक इस पोस्ट के अंत में दी हुई है।
दोस्तो इस साइट पर आपको सकारात्मक सोच की शक्ति Book Pdf Free Download करने के साथ साथ आपको The Power of Positive Thinking Book Summary in Hindi में भी पढ़ने को मिल जाएगी। इसीलिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िए।
The Power of Positive Thinking Hindi Summary With Hindi Pdf Download
दोस्तो हर पल में खुश रहने का सबसे अच्छा तरीका है, अपने आपको आजाद मेहसूस करे और वर्तमान समय में जिए। अपने दिमाग को सभी प्रकार की चिंताओं से मुक्त रख दे और हर तरफ खुशियां फैलादे, दूसरो की मदद करे, ऐसा प्रसिद्ध अमेरिकन लेखक और मोटिवेशनल स्पीकर Norman Vincent Peale जी का कहना है।
दोस्तो Norman Vincent Peale जी एक प्रसिद्ध अमेरिकन लेखक और दुनिया के सबसे मोटिवेशनल स्पीकर में से एक थे। और उनकी सबसे लोकप्रिय किताब The Power of Positive Thinking Book दुनिया भर में सबसे अधिक बेचे जानी वाली किताबो में से एक है।
The Power of Positive Thinking Book में उन्होंने मैनली 3 Important Lessons दिए हुए है, जो हर किसी को अपने जीवन में सफलता और खुशी हासिल करने में Help करेंगी और उसमे से पहला लेसन है।
अपने आप में विश्वास करें
दोस्तो इस पहले Lesson में लेखक कहते हैं की अपने आप में विश्वास करें और अपने Goals की कल्पना करे की आपकी समस्याएं कितनी छोटी है। इस किताब के लेखक के अनुसार जीवन में आत्मविश्वास ही बहुत Important है। लेकिन अकेले आत्मविश्वास सभी समस्याओं का हल नही है।
में आपको एक उदाहरण देकर समझाता हूं, एक Student को अच्छे रिजल्ट के लिए सिर्फ आत्मविश्वास का होना ही काफी नही है, बल्कि जरूरी है सभी रिक्वायरमेंट्स का। यहां पर लेखक बताते हैं की जब भी हम नई Job को ज्वाइन करते हैं और पहले दिन काम पर जाते हैं, तो हम सोचते हैं की कोई भी हमें पसंद नहीं करेगा और होता भी यही है।
क्योंकि आपने पहले ही शुरुआत Negative सोच से शुरू की हुई थी। इसीलिए Negative होने के सबसे ज्यादा chances होते हैं। इसे दूर करने के लिए लेखक यह advice देते हैं की अपने Goals को positive तरीके से visualise करे जिन्हे आप पूरा करना चाहते है।
किसी निश्चित समय में सपोस 5 महीने के बाद आपका जीवन कैसा दिखना चाहिए और आप कौन से लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते हैं। यह सब आपको positive तरीके से visualise करना है, तभी आपको सफलता मिलेगी।
रास्ते में आने वाली बाधाओं के बारे में न सोचकर, बेहतरीन Results और Achievements के बारे में सोचे कि आप कैसे progress कर सकते हैं। निरंतर अभ्यास के साथ ये आपके व्यवहार में परिवर्तन लाता है और आपके देखने का दृष्टिकोण भी बदल जाता है।
आपका एटीट्यूड आपके पूरे जीवन को निर्धारित करता है।
दोस्तो लेखक के अनुसार आपके लिए ये दुनिया वैसे ही होंगी, जैसे आपके दिमाग में अपने अनुभवों को लेकर विचार होंगे। आपकी लाइफ में बहुत सारी समस्याएं होंगी, उन में से बहुत सारी समस्याएं होंगी जिनका समाधान होने में दो तीन साल लग जाएंगे।
जैसे कोई बड़ी बीमारी या कोई कर्ज, लेकिन आप इन समस्याओं को किस तरह से देखते हो? यह सब आप पर ही डिपेंड होता है। हो सकता है की आपके किसी समस्या को हल करने में बहुत समय लग जाए, लेकिन आप अपने attitude को 1 सेकंड में बदल सकते हो।
आपकी लाइफ और आपकी वास्तविकता केवल आपकी सोच और आपके एटीट्यूड यानी आपकी दृष्टिकोण पर ही निर्भर करती है। यदि आप सुबह घर से निकलते हैं, और सड़क पर अचानक तेज चल रही कार से टकराने से आप थोडा सा बच जाते है, तो इस सिच्वेशन में आपके पास दो ऑप्शंस होते हैं।
या तो आप दिनभर डर डर के चलो या घर से बाहर ही मत निकलो या फिर आप इस अनुभव को अपने लिए बहुत अच्छा मान सकते हो। और उस दिन का एक एक सेकंड खुशी खुशी अपने लिए जी सकते हो, यह सोचकर की आज आप बच गए और आपके पास पूरी लाइफ है जिंदगी जीने के लिए। जब आप positive सोच सकते हो तो नेगेटिव क्यों सोचना।
भविष्य के बारे में कम सोचे
दोस्तो इस चैप्टर में लेखक कहते है की भविष्य के बारे में कम सोचे और हर पल चिंता मुक्त रहे। यहा पर author कहते हैं की भविष्य के बारे में सोच सोच कर परेशान न रहे, क्योंकि सिर्फ सोचने मात्र से भविष्य नही बदलने वाला। बल्कि अपने वर्तमान समय को जीना सीखिए। यह सोचे की आप बिना चिंता और तनाव के रह सकते हैं।
चिंता ही तनाव का मुख्य कारण है। दोस्तो गौतम बुद्ध भी कहते थे के चिंता चिता के समान है, इसीलिए चिंताओ को अभी खुद से दूर करे। अपनी आंखे बंद करे और अपने भविष्य में देखे की आप सभी चिंताओं से मुक्त जीवन जी रहे हैं। आंखे खोलने पर आप बहुत अच्छा मेहसूस करेंगे।
The Power of Positive Thinking in Hindi PDF Free Download
दोस्तो अगर आप पावर ऑफ पॉजिटिव थिंकिंग इन हिंदी PDF Download करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए और सकारात्मक सोच की शक्ति इन हिंदी पीडीएफ डाउनलोड कीजिए।
- The Power of Positive Thinking Book in Hindi PDF Free Download
- Eat That Frog Hindi Summary With Hindi Pdf Download
- Best 65 Self Help & Motivational Books in Hindi Pdf Free Download
दोस्तो हमारे ब्लॉग के साथ जुड़े रहने के लिए आप हमारे whatsapp ग्रुप को ज्वाइन अवश्य करें। ताकि हमारे ब्लॉग पर नया आर्टिकल पब्लिश होते ही उसकी सूचना सबसे पहले आपको मिल सके।
धन्यवाद हरे कृष्ण…